चंबा:जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तापमान के बीच शून्य से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों को रविवार को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए खंड चिकित्सा कार्यालय भरमौर ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
विभाग ने बर्फबारी वाले इलाकों में दवाई पहले ही पहुंचा दी है. इस अभियान के लिए 12 सुपरवाइजरों समेत 262 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत पल्स पोलियो अभियान के लिए 61 बूथ स्थापित किए गए हैं. साथ ही मोबाइल टीम भी इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए गठित की गई है.
खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड में दो हाई रिस्क एरिया चिन्हित किए गए है. जिनमें मांधा और होली एरिया शामिल है. उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र में दो बूंद जिंदगी की बच्चों को पिलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर के मांधा, कुगती, बडग्रां, तुंदा, बजोल, ग्रोंडा, क्वारसी समेत दर्जन भर ऐसे गांव हैं जहां पर शनिवार को भारी हिमपात हुआ है. कुल मिलाकर जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पल्स पोलियो अभियान को अंजाम तक पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना रहेगा.