हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SPC कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने जाने पुलिस के कामकाज, दी गई अहम जानकारी - Police work information

स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्कूल स्तर पर ही पुलिस की कार्यशैली के बारे में जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि बच्चों को बचपन से ही समाज की हर क्षेत्र में किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है.

Police work information
पुलिस कार्यशैली की जानकारीपुलिस कार्यशैली की जानकारी

By

Published : Feb 3, 2020, 5:03 PM IST

चंबा: केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एसपीसी यानी स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्कूल स्तर पर ही पुलिस की कार्यशैली के बारे में जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि बच्चों को बचपन से ही समाज की हर क्षेत्र में किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण किया जाए और बच्चे भविष्य में इसका पूरा फायदा उठा पाए.

इसी के तहत सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चंबा के छात्र-छात्राओं ने पुलिस स्टेशन चंबा का भ्रमण किया. जहां पर उन्हें पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि एफआईआर किस तरह से की जाती है. साथ ही पुलिस किस तरह से कानून व्यवस्था पर नियंत्रण करती है.

वीडियो.

बच्चों को बताया गया की विभिन्न मामलों में जब्त किए गए सामान को पुलिस स्टेशन में कैसे रखा जाता है, इसके बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई. SHO प्रशांत ठाकुर ने भी बच्चों को पुलिस सर्विस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस में ऑफिसर रैंक पर किस तरह से भर्ती की जाती है. पुलिस थाना चंबा के भ्रमण के बाद बच्चों में काफी उत्साह दिखा.

नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें पुलिस थाना में किये जा रहे कार्यों की जानकारी हासिल करने के लिए लाया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर हर उन सभी पहलूओं को जानने की कोशिश की जिस पर पुलिस कार्य करती है.

बच्चों के साथ आए स्कूल इंचार्ज ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत बच्चों को पुलिस थाना में भ्रमण करवाया गया, जहां पर बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है और आने वाले समय में और भी बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

वहीं, नवोदय विद्यालय सरोल में इस कार्यक्रम को चला रहे पुलिस अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि नवोदय विद्यालय में महीने में 3 बार जाकर बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी जाए.

ये भी पढे़ं: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पत्नी संग पंहुचे रामलोक मंदिर, भागवान से की स्वास्थ्य लाभ की कामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details