चंबा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोविड-19 नियमों का पालन करवाने के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. ऐसे में चंबा पुलिस ने भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
मास्क न पहनने वालों की अब खैर नहीं
एसपी चंबा अरुल कुमार ने सावर्जनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी और नियमों के उल्लंघन पर 1000 रुपये का चालान काटेगी. आदेश के अनुसार अगर कोई शख्स जानबूझकर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
क्या कहते हैं चंबा एसपी
चंबा के एसपी अरुल कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए हमने मास्क नहीं पहनने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. हमारा मुख्य मकसद लोगों को इस महामारी से बचाना है.
कोरोना मामलों में इजाफा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए सरकार की ओर से सख्ती बरतने के आदेश जारी हुए हैं. पुलिस प्रशासन भी लोगों से कोविड-19 नियमों की पालन करने की अपील कर रहे हैं. नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की बात कही है.