हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चौहड़ा पुलिस चौकी का खस्ताहाल, पुलिस कर्मियों को झेलनी पड़ी परेशानी - चंबा न्यूज

चौहड़ा पुलिस चौकी में पुलिस के जवान इस टूटी फूटी छत के नीचे अपनी सेवाएं 24 घंटे देने को मजबूर हैं लेकिन किसी को इन जवानों की परवाह तक नहीं है. इस पुलिस चौकी की हालात इतनी खस्ता हो चुकी है कि जगह जगह से यह टूट चुकी है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Police station in worse condition in Chamba
चौहड़ा पुलिस चौकी खस्ताहाल

By

Published : Feb 9, 2020, 7:20 PM IST

चंबा:जिला चंबा की चौहड़ा पुलिस चौकी एक पुराने जल भवन में चलने को मजबूर है. 25 से 30 साल पहले खोली गई है ये पुलिस चौकी आज अपनी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं.

पुलिस के जवान इस टूटी फूटी छत के नीचे अपनी सेवाएं 24 घंटे देने को मजबूर हैं लेकिन किसी को इन जवानों की परवाह तक नहीं है. इस पुलिस चौकी की हालात इतनी खस्ता हो चुकी है कि जगह-जगह से यह टूट चुकी है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस चौकी की हालत इतनी खस्ता है कि पुलिस जवान किसी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं. हालांकि, मुश्किल तब बढ़ जाती है जब भारी बारिश के बीच छत टपकती है. यह पुलिस के जवान अपनी सेवाएं तो दे रहे हैं लेकिन किसी के साथ अपना दर्द बयां नहीं कर सकते हैं. पुलिस के जवानों ने ऑफ द कैमरा कहा कि इस चौकी की मरम्मत की जाए ताकि हम भी आसानी से काम कर सके.

इस चौकी में गर्मी के मौसम में तेज गर्मी होती है और सर्दी के मौसम में उतनी ही भयंकर सर्दी पड़ती है जिससे दोनों मौसमों में पुलिस के जवानों को परेशानी झेलनी पड़ती है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और यहां नए भवन का निर्माण करवाकर पुलिस के लिए सौगात देनी चाहिए ताकि पुलिस अपने सेवाएं बेहतरी से दे सकें.

ये भी पढ़ें:शिमला में मनाई गई रविदास जयंती, कृष्णा नगर मंदिर में हुआ आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details