हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में कर्फ्यू तोड़ना पड़ा महंगा, 8 लोगों की बाइक पुलिस ने की सील

जिला प्रशासन के आदेशों पर कानून का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि करीब आठ के आसपास मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त की है.

Police sealed 8 people bike in chamba
पुलिस ने चम्बा में 8 लोगों की बाइक को सीज किया

By

Published : Apr 17, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:18 PM IST

चंबाःकोविड-19 के चलते देश और प्रदेश में लॉक डाउन के बाद जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है, कि सभी लोग अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे. लेकिन इसके बाद भी जिला में कुछ लोग ऐसे हैं, जो प्रशासन और पुलिस की परवाह किए बगैर बिना अनुमति अपनी मोटरसाइकिलों पर बाजार में घुमते नजर आ रहे हैं.

ऐसे में जिला प्रशासन के आदेशों पर कानून का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं.बताया जा रहा हैं कि करीब आठ के आसपास मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त की है.वहीं पास नहीं होने के चलते पुलिस न इनकी बाइकों को सील कर दिया है.

बता दे कि चंबा में जिला प्रशासन ने लोगों को बाजार में खरीददारी करने के लिए किसी भी तरह के वाहनों को लाने अनुमति नहीं दी है. बाजार में केवल वही वाहन चल पाएंगे जिन्हें प्रशासन ने अनुमति दी हो. बिना अनुमति वाले वाहनों पर पुलिस और जिला प्रशासन इसी तरह से कार्रवाई करेगा.

वीडियो रिपोर्ट

हालंकि पुलिस प्रशासन ड्रोन केमरे से भी नजर बनाये हुए है. वहीं, चंबा के डीसी विवेक भाटिया का कहना है कि चंबा में किसी भी व्यक्ति को समान खरीददारी के लिए वाहन चलाकर आने की अनुमति नहीं दी गई हैं. ऐसे में कुछ युवा बिना वजह बाइक लेकर बाजार आते हैं, उन्होंने कहा कि करीब आठ बाइकें पुलिस ने सील कर दी गई है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का साइड इफेक्ट: कर्फ्यू के चलते नहीं लग रहे रक्तदान शिविर, अस्पतालों में खून की कमी

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details