हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में डेढ़ हजार शराब की बोतलें की बरामद, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - चंबा में देसी विदेशी शराब बरामद

चंबा जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नाकाबंदी और गश्त के दौरान शराब की 122 पेटियों से डेढ़ हजार के करीब शराब की बोतलें बरामद की है. आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया गया है.

police recovered alcohol 122 box in chamba

By

Published : Sep 26, 2019, 3:23 PM IST

चंबा: जिला पुलिस को चुवाड़ी थाना के तहत दो अलग-अलग मामलों में नाकाबंदी और गश्त के दौरान शराब की 122 पेटियों से डेढ़ हजार के करीब शराब की बोतलें बरामद की है. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार और वाहनों को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल डिवीजन ऑफिस सिहुंता में गश्त पर था. तभी सड़क की दूसरी तरफ खड़ी गाड़ी में दो युवक सवार थे. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो 19 पेटियों में से 228 बोतल बीयर (1,48,200 मिलीलीटर) व 5 गता पेटियों में से 60 बोतल (45000 मिलीलीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

शराब की पेटियां

दूसरे मामले में पुलिस चैक पोस्ट लाहडू का पुलिस दल लाहडू बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. तभी लाहडू की तरफ जा रही गाड़ी को तलाशी की लिए रोका, तो 47 गता पेटी ऊना नंबर, 2 पेटी संतरा (कुल 4,41000 मिलीलीटर) देशी शराब व 49 गता पेटी (जिसमें 4,41000 )मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि उपरोक्त आरोपी अवैध शराब को ले जाने के लिए कोई भी परमिट पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके. जिससे आरोपियों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.

पहले मामले में आरोपियों की पहचान बलदेव सिंह निवासी चंबा और देव राज निवासी बासा तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे मामले मे आरोपियों की पहचान परवीन कुमार निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details