चंबा:एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, चंबा में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना मामले सामने आने से जिला के दो वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
चंबा में छह वार्ड बफर जोन में शामिल किए गए हैं. इन कंटेनमेंट जोन में पुलिस की तैनाती हो गई है. वहीं, इन इलाकों में आवाजाही पूरी तरह बाधित है. लोगों को घरों से निकलने के लिए अनुमति नहीं है. पुलिस के चालीस के करीब जवान इन दोनों वार्ड में सेवाए दे रहे हैं ताकि कानून व्यवस्था ना बिगड़ सके. प्रशासन ने इन दो वार्डों को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.
धड़ोग और कसाकड़ा मोहल्ला की तरफ जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं. पुलिस की जगह-जगह तैनाती की गई है. इसके अलावा पुलिस के जवान दो शिफ्टों में काम कर रहे हैं. पुलिस कर्मियों की एक शिफ्ट सुबह करीब 6 बजे शुरू होती है, जबकि दूसरी शिफ्ट दो बजे से लेकर रात दस बजे तक होती है. इसके अलावा रात के वक्त पुलिस थाना चंबा और पुलिस सिटी चौकी चंबा के जवान गश्त पर रहेंगे.
वहीं, एएसपी चंबा रमन शर्मा का कहना है कि कोरोना मामले सामने आने के कारण जिला के दो वार्ड सील किए गए हैं. इन जगहों में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. पुलिस के जवान दोनों वार्डों में मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. इसी के साथ पुलिस के जवान रात में भी गश्त पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन होगी प्रदेश के 8 लाख छात्रों की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग को जारी किए गए निर्देश