चंबा:पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत को लेकर पुलिस ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग की है. इस मामले को लेकर पुलिस ने जिला प्रशासन को शिकायत पत्र सहित पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी है.
जिला प्रशासन मामले को लेकर जल्द ही मेडिकल बोर्ड से जांच करवा सकता है. बता दें कि कुछ दिन पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला ने मृत नवजात को जन्म दिया. इस पर महिला के पति ने चिकित्सक व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन और पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई है.
महिला के पति अनिल कुमार ने पुलिस व सीएम हेल्पलाइन में दी शिकायत में बताया कि दो दिन पहले वह अपनी पत्नी को प्रसव के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए थे जहां उसे भर्ती करवाया गया. प्रसव से पूर्व विशेषज्ञ ने महिला के पांच टेस्ट करवाने को कहा. उन्होंने सभी टेस्ट करवाकर रिपोर्ट चिकित्सक को दिखाई.