हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत मामले ने पकड़ा तूल, मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने की मांग - पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत को लेकर पुलिस ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग की है. इस संबंध में चंबा थाना प्रभारी शकीनी कपूर ने बताया कि इस मामले में मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने के लिए जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया है. अब इस मामले में मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने को लेकर जिला प्रशासन फैसला लेगा.

Chamba Medical College
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेजपंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज

By

Published : Oct 9, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 4:42 PM IST

चंबा:पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत को लेकर पुलिस ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग की है. इस मामले को लेकर पुलिस ने जिला प्रशासन को शिकायत पत्र सहित पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी है.

जिला प्रशासन मामले को लेकर जल्द ही मेडिकल बोर्ड से जांच करवा सकता है. बता दें कि कुछ दिन पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला ने मृत नवजात को जन्म दिया. इस पर महिला के पति ने चिकित्सक व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन और पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई है.

महिला के पति अनिल कुमार ने पुलिस व सीएम हेल्पलाइन में दी शिकायत में बताया कि दो दिन पहले वह अपनी पत्नी को प्रसव के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए थे जहां उसे भर्ती करवाया गया. प्रसव से पूर्व विशेषज्ञ ने महिला के पांच टेस्ट करवाने को कहा. उन्होंने सभी टेस्ट करवाकर रिपोर्ट चिकित्सक को दिखाई.

चिकित्सक ने रिपोर्ट देखकर कहा कि गर्भवती व भ्रूण दोनों सुरक्षित हैं. नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी. प्रसव से पूर्व चिकित्सक ने महिला की कई बार जांच की लेकिन अंतिम समय में उनके हाथों में मृत नवजात थमाया गया. उन्होंने कहा कि अगर प्रसव को लेकर कोई असमंजस थी तो उन्हें पहले बता दिया जाता तो वह अपनी पत्नी को लेकर किसी बड़े अस्पताल में चले जाते.

अनिल कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की वजह से उनके बच्चे की मौत हुई है. उन्होंने मामले की गहनता से जांच करवाने को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई है.

इस संबंध में चंबा थाना प्रभारी शकीनी कपूर ने बताया कि इस मामले में मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने के लिए जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया है. अब इस मामले में मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने को लेकर जिला प्रशासन फैसला लेगा.

Last Updated : Oct 9, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details