हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वाहन चालकों की तेज रफ्तार पर पुलिस ने लगाई ब्रेक, लाइसेंस रद्द करने की भी दी चेतावनी - चंबा पुलिस

रविवार को भद्रम के पास सपीडो मीटर की मदद से तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों की गति का आकलन किया गया. साथ ही 80 चालकों के चालान भी किए गए. वहीं, पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए कोई फिर से पाया गया तो उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे.

olice cut challans of 80 drivers in Chamba
फोटो.

By

Published : Jul 5, 2020, 8:17 PM IST

चंबाःजिला में पुलिस ने तेज रफ्तार से चलाए जाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यातायात पुलिस टीम ने चंबा तीसा मार्ग पर भद्रम के पास स्पीडोमीटर लगाकर वाहनों की गति की जांच की. साथ ही निर्धारित गति से अधिक तेज वाहन दौड़ाने वाले 80 वाहन चालकों के चालान काटे गए.

पुलिस की ओर से वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई थी कि दोबारा वह तेज गति से वाहन चलाते पाए जाते हैं तो उनके ड्राइवर लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित अधिकारी को भेजे जाएंगे. पुलिस की इस कार्रवाई ने तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा दिया है.

फोटो.

पुलिस विभाग के यातायात प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने संबंधी कई शिकायतें मिल रही थी. इसी पर अमल करते हुए रविवार को भद्रम के पास सपीडो मीटर की मदद से तेज रफ्तार वाहन उड़ाने वालों की गति का आकंलन किया गया. साथ ही 80 चालकों के चालान भी किए गए.

उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए कोई फिर से पाया गया तो उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. कोरोना महामारी के चलते प्रशासन की ओर से लगाए गए कर्फ्यू के दौरान वाहन दुर्घटनाओं पर की अंकुश लग गया था, लेकिन अनलॉक वन और दो शुरू होने पर जिले में आधा दर्जन वाहन दुर्घटना होने संबंधी मामले पुलिस में दर्ज हो चुके हैं.

अधिकतर वाहन दुर्घटनाएं तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से ही सामने आया है. ऐसे में अब यातायात पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर और स्पीडोमीटर की मदद से वाहन चालकों की गति का आकलन लगाकर वाहन चालकों पर नकेल कसने का क्रम भी जारी कर दिया गया है.

इसी कड़ी में रविवार को चंबा तीसा मार्ग पर भद्रम के पास सपीडो मीटर लगाकर यातायात पुलिस टीम ओर वाहन चालकों पर नकेल कसते हुए उनके चालान किए गए. इस दौरान वाहन चालकों को पुलिस विभाग कि ओर से निर्धारित की गई गति के अनुसार ही वाहन चलाने वाले हिदायत दी गई.

ये भी पढ़ें:NGT के आदेशों पर डस्टबीन फ्री हुआ नाहन, खुले में कचरा फेंका तो होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details