हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिटायर्ड कर्मचारी से लूट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,  कुछ दिन पहले दिया था वारदात को अंजाम - एसपी चंबा डॉ. मोनिका

डलहौजी शहर में रिटायर्ड कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की करके 35 हजार रुपये लूटने के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर.

By

Published : May 22, 2019, 2:41 PM IST

चंबा: डलहौजी शहर में रिटायर्ड कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की करके 35 हजार रुपये लूटने के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. शहर में दिन-दहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम देने के आरोपियों को तुन्नूहट्टी से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार ने अनिल शर्मा से छीनी गाड़ी, सरकारी आवास खाली करने को नोटिस

बता दें कि डलहौजी के सदर बाजार से सटे लोअर लोहाली गांव के वन विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी प्रेमलाल सोमवार को पंजाब नैशनल बैंक की शाखा से आंखों के ऑप्रेशन के लिए 35 हजार रुपये लेकर वापिस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सदर बाजार के श्मशानघाट के सुनसान मार्ग पर दो युवकों ने अचानक उन्हें पकड़ लिया और धक्का मुक्की करके 35 हजार रूपए की नगदी छीन ली.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस थाना डलहौजी ने दोनों अंजान लड़कों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. CCTV फुटेज की मदद से दोनों लड़कों के चेहरों को पहचान लिया गया और उस आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में CM जयराम, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ले सकते हैं भाग

तलाशी के दौरान पता चला कि दोनों लड़के पठानकोट में हैं, लेकिन दोनों आरोपी पठानकोट में पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. आखिर में पुलिस ने दोनों लड़कों को पठानकोट से चंबा की तरफ जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:किन्नौरी पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ शुरू हुई सतलुज आराधना
एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान अभिषेक उम्र 22 साल, सूरज उम्र 19 साल के रूप में हुई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बुधवार को दोनों आरोपियों के कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details