चंबाःजिला चंबा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है.जिला चंबा केतीसा मार्ग पर गुनूनाला के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस सहित दबोचा है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. न्यायालय ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है .
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गुनूनाला के पास गश्त पर थी. इस दौरान राजदीन निवासी सिमरा डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह गुनूनाला की तरफ आ रहा था. जैसे ही उसने पुलिस टीम को देखा तो घबरा गया. इस पर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की. युवक की तलाशी लेने पर उसके पास 750 ग्राम चरस बरामद की गई.