हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में 8 किलो 212 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - चंबा में चरस के साथ युवक गिरफ्तार

चंबा में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने 8 किलो 212 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी टिकरीगड़ पंचायत का रहने वाला है और नशा की भारी खेप के साथ चंबा जा रहा था. हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

police arrested one man with charas in chamba
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 21, 2019, 5:45 AM IST

चंबा: चंबा में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने 8 किलो 212 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी टिकरीगड़ पंचायत का रहने वाला है और नशा की भारी खेप के साथ चंबा जा रहा था. हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नशा की भारी खेप के साथ चंबा जा रहा था. तभी जिला के कंदला गांव की सड़क पर पुलिस को देख कर घबरा गया और भागने लगा. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और तलाशी तो 8 किलो 212 ग्राम चरस बरामद की गई.

वीडियो

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने बताया कि बीते दिन स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एक चरस तस्कर को कंदला के पास 8 किलो 212 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details