हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IPH विभाग की पाइपलाइन PWD विभाग के लिये बनी मुसीबत, पानी के तेजबहाव से सड़क हो रही बर्बाद - चंबा में पानी के पाइप हुए लीकेज

एक तरफ जिला की चंबा साहो सड़क मार्ग को जिला भर में सबसे अच्छा चुना गया है, तो वहीं ठंड के मौसम में आईपीएच विभाग की पाइपलाइन सड़क मार्ग की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है. दरअसल रोजाना पाइपलाइन कहीं न कहीं से फट रही है. जिससे राहगीरों सहित लोकनिर्माण विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

pipe line burst in chamba
पाइपलाइन

By

Published : Dec 21, 2019, 6:22 AM IST

चंबा: एक तरफ जिला की चंबा साहो सड़क मार्ग को जिला भर में सबसे अच्छा चुना गया है, तो वहीं ठंड के मौसम में आईपीएच विभाग की पाइपलाइन सड़क मार्ग की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है. दरअसल रोजाना पाइपलाइन कहीं न कहीं से फट रही है. जिससे राहगीरों सहित लोकनिर्माण विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि कुछ साल पहले ही नई पाइपलाइन बिछी है, लेकिन पिछली साल भी इसी तरह की समस्या पैदा हुई थी. पिछले तीन दिनों में संगेरा, पल्यूर नाला और मरेडी में पाइप फट चुके हैं, जिसकी वजह से सड़क को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि विभाग द्वारा पाइप लाइन को बंद करके ठीक कर दिया जाता है , लेकिन कुछ देर बाद फिर से पाइप फट जाता है.

वीडियो

एक्सईन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि चंबा साहो मार्ग पर जन सिंचाई के लिए लगाए गए पाइप फटने की वजह से सड़क को भारी नुकसान हो रहा है. जिससे एसडीएम चंबा से गुजारिश की है की जल्द उक्त समस्या से निजात दिलाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details