चंबा: जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र में चंबा-कल्हेल-बंजली मार्ग पर भूस्खलन होने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. सड़क मार्ग बंद होने से तीन पंचायतों की हजारों आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने लोकनिर्माण विभाग से रास्ते को जल्द बहाल करने की मांग की है, लेकिन विभाग द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोग समस्या से जूझ रहे हैं.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चंबा कल्हेल बंजली मार्ग को लोगों की सुविधा के लिए जल्द बहाल किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को इस परेशानी से निजात मिल सके.