चंबा: जिला के डलहौजी विधानसभा के सलूणी उपमंडल को जोड़ने वाले स्लान्दरी नाले पर बने असुरक्षित पुल को लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर पार करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों को हमेशा कोई हादसा होने का डर रहता है.
चंबा में लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही, जिंदगी दाव पर लगाकर पुल को पार करने के लिए मजबूर लोग - चंबा न्यूज
जिला के डलहौजी विधानसभा के सलूणी उपमंडल को जोड़ने वाले स्लान्दरी नाले पर बने असुरक्षित पुल को लोग अपनी जिंदगी दाव पर लगाकर पार करने को मजबूर है.दो साल पहले इस पुल को असुरक्षित घोषित किया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
डिजाइन फोटो
दो साल पहले इस पुल को असुरक्षित घोषित किया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा सरकार ने एक नया पुल बनाने का काम शुरू किया था, जिस ठेकेदार को ये कार्य दिया गया हैं उसके सुस्त व्यवहार के कारण डेढ़ साल से अधूरे पुल का निर्माण नहीं हुआ है.
एसई डलहौजी डीएस पठानिया ने बताया कि उक्त कार्य को लेकर ठेकदार को हिदायत दी गई हैं. जल्द काम पूरा नहीं हुआ तो ठेकदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.