हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही, जिंदगी दाव पर लगाकर पुल को पार करने के लिए मजबूर लोग

जिला के डलहौजी विधानसभा के सलूणी उपमंडल को जोड़ने वाले स्लान्दरी नाले पर बने असुरक्षित पुल को लोग अपनी जिंदगी दाव पर लगाकर पार करने को मजबूर है.दो साल पहले इस पुल को असुरक्षित घोषित किया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 4, 2019, 11:59 PM IST

चंबा: जिला के डलहौजी विधानसभा के सलूणी उपमंडल को जोड़ने वाले स्लान्दरी नाले पर बने असुरक्षित पुल को लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर पार करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों को हमेशा कोई हादसा होने का डर रहता है.

दो साल पहले इस पुल को असुरक्षित घोषित किया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा सरकार ने एक नया पुल बनाने का काम शुरू किया था, जिस ठेकेदार को ये कार्य दिया गया हैं उसके सुस्त व्यवहार के कारण डेढ़ साल से अधूरे पुल का निर्माण नहीं हुआ है.

वीडियो

एसई डलहौजी डीएस पठानिया ने बताया कि उक्त कार्य को लेकर ठेकदार को हिदायत दी गई हैं. जल्द काम पूरा नहीं हुआ तो ठेकदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details