चंबाः शहर के साथ लगती राजपुरा पंचायत के भड़ोह मुहाल गांव के लोग अलग पंचायत न बनने से नाराज हैं. इसी कढ़ी में ग्रामीणों ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज से बुधवार को मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने गुहार लगाई कि राजपुरा पंचायत के बढ़ो मुहाल के गांव कथेडू, भड़ोह, बांई, तुगली, गत्याणू, मउआ, हसनूई को अलग करके भढ़ोह पंचायत बनाई जाए. ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में उन्होंने पंचायत में प्रस्ताव भी पारित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि पंचायत का उक्त हिस्सा राजपुरा पंचायत के मुख्यालय से 15 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है, जिसके कारण यहां का विकास नहीं हो पाता है. पंचायत के कुछ वार्ड विधानसभा क्षेत्र चुराह और कुछ वार्ड विधानसभा क्षेत्र चंबा के अंदर आते हैं.
विधानसभा क्षेत्र चुनाव में वार्ड कथेडू, गत्याणू, मउआ, तुगली शामिल हैं. इसमें मतदाताओं की संख्या भी 750 से अधिक है. 500 से अधिक परिवार यहां रहते हैं. इसलिए अलग पंचायत का निर्माण होना जरूरी है, ताकि विकास कार्य सही ढंग से हो सकें.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है की हमारी पंचायत एक तो शहर से काफी दूर है. दूसरी ओर पंचायत दो विधानसभा क्षेत्रों में बंटी हुई है, जिसके चलते इस पंचायत का विकास नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पंचायत को दो हिस्सों में बांटा दिया जाता है, तो इससे काफी लाभ मिलेगा.
उस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज का कहना है कि बुधवार को राजपुरा के लोगों ने पंचायत को अलग करने की मांग की है. इस बारे में उन्हें आश्वस्त किया गया है. जिसके चलते उनकी बात सरकार तक पहुंचा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसी ही अन्य पंचायतों को अलग करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी इस पंचायत को भी शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःशिमला में प्रवेश से पहले करवाना होगा पंजीकरण, मरीजों को मिलेगी होम आइसोलेशन सुविधा