हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC की मनमानी के कारण इन गांवों तक नहीं पहुंचती बस, डीसी चंबा से मिले पुखरी पंचायत के लोग - चंबा

हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी को लेकर पुखरी पंचायत के लोग डीसी विवेक विवेक भाटिया से मिलने पहुंचे. डीसी विवेक भाटिया ने पथ परिवहन को आदेश दिया है कि जल्द पुखरी गांव को बस सुविधा दी जाए.

Pukhari Panchayat

By

Published : Jul 29, 2019, 4:27 PM IST

चंबा: हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी को लेकर पुखरी पंचायत के लोग डीसी चंबा विवेक भाटिया से मिलने पहुंचे. महिलाओं सहित दो दर्जन लोगों ने अपना दुःख डीसी के सामने ज्ञापन पेश किया.

बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पुखरी गांव में नहीं पहुंचती जिसके चलते तीन पंचायतों की सैकड़ों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ती हैं, कई बार जीएम को बताया गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

वीडियो

स्थानीय निवासी ने कहा कि हमें चंबा पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि कई बार बोलने पर भी कोई असर नहीं हुआ है. पुखरी पंचायत के गांव तक बस सेवा कागजों में तो है लेकिन विभाग की दादागिरी के चलते काफी परेशानी हो रही है.

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि पुखरी पंचायत के लोगों का प्रतिनिधि मंडल मिला जिसको लेकर उन्होंने पथ परिवहन को आदेश दिया है कि जल्द पुखरी गांव को बस सुविधा दी जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details