हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कियानी पंचायत के दर्जनों गांव बिजली की समस्या से परेशान, प्रशासन से लगाई गुहार - बिजली की समस्या

कियानी पंचायत के तहत करीब आधे दर्जन गांव के लोग बीते 15 दिनों से बिजली न आने से परेशान हैं. कई बार ग्रामीण समस्याओं को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं. इसके बावजूद समस्या का सामाधान नहीं हो पाया है.

People of Kiani Panchayat upset due to power cut
कियानी पंचायत ग्रामीण

By

Published : Jul 5, 2020, 1:33 PM IST

चंबाःजिला के कियानी ग्राम पंचायत के लोगों को बीते कुछ दिनों से बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी में लगने वाले बिजली के कट से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कियानी पंचायत के तहत करीब आधे दर्जन गांव में बीते 15 दिनों से बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं. कई बार ग्रामीण समस्याओं को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं. इसके बावजूद समस्या का सामाधान नहीं हो पाया है.

वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पंचायत को सबस्टेशन कोटि की बजाय सब-स्टेशन चनेड़ से बिजली की सप्लाई दी जाए, जिससे उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि साथ ही पंचायत में लगाए गए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए.

ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता और जिलाधीश चंबा से मिले. ग्रामीणों ने समस्या का समाधान ना होने पर सड़कों पर उतरने की बात कही है. बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से उन्हें बिजली की समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए विद्युत सब डिवीजन दो के सहायक अभियंता को भी ग्रामीणों की समस्या को हल करने के उचित दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें :रानीबाई के पास बाइक और कार की टक्कर, 2 घायल, 1 PGI रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details