चंबाःजिला के कियानी ग्राम पंचायत के लोगों को बीते कुछ दिनों से बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी में लगने वाले बिजली के कट से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कियानी पंचायत के तहत करीब आधे दर्जन गांव में बीते 15 दिनों से बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं. कई बार ग्रामीण समस्याओं को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं. इसके बावजूद समस्या का सामाधान नहीं हो पाया है.
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पंचायत को सबस्टेशन कोटि की बजाय सब-स्टेशन चनेड़ से बिजली की सप्लाई दी जाए, जिससे उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि साथ ही पंचायत में लगाए गए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए.
ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता और जिलाधीश चंबा से मिले. ग्रामीणों ने समस्या का समाधान ना होने पर सड़कों पर उतरने की बात कही है. बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से उन्हें बिजली की समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए विद्युत सब डिवीजन दो के सहायक अभियंता को भी ग्रामीणों की समस्या को हल करने के उचित दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें :रानीबाई के पास बाइक और कार की टक्कर, 2 घायल, 1 PGI रेफर