चंबा: ग्राम पंचायत राजनगर को अलग पंचायत बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पंचायत की आबादी 700 परिवार है और यहां पर 800 वोटर हैं. क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक पंचायत भवन काफी दूर पड़ता है. ऐसे में लोग कई बार विकासात्मक कार्यों सहित ग्राम सभा की बैठकों में भी समयानुसार उपस्थित नहीं हो पाते हैं. लिहाजा, उनकी पंचायत का विभाजन होना अति आवश्यक है.
ग्रामीणों ने साफ किया है कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो वे चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. स्थानीय निवासी भाषी राम ने कहा कि राजनगर पंचायत में 700 परिवार है और यहां पर 800 वोटर हैं. राजनगर की अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर भेजा गया. इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष से भी इस संदर्भ में मांग उठाई जा चुकी है. बावजूद इसके अभी तक इस दिशा में कोई कारगर पग नहीं उठाया जा सका है.