चंबा:जिला के तहत आने वाले धारवाला में कुछ साल पहले एनएचपीसी के प्रोजेक्ट की वजह लोगों की जमीन और घर पर लैंडस्लाइड होने लगा था. जिसके चलते प्रशासन ने उक्त गांव के लोगों को दूसरे स्थान पर भेजना शुरू कर दिया था, लेकिन जिस स्थान पर लोगों को रखा गया था, वहां भी लोगों को भूस्खलन होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने एसडीएम शिवम प्रताप सिंह से मुलाकात करके अपनी समस्या से अवगत कराया. स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को बताया कि धारवाला में कुछ साल पहले चमेरा थ्री पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य करवाया गया था, लेकिन प्रोजेक्ट की वजह से जगह-जगह पानी का रिसाव होने से गांव को भूस्खलन का खतरा बढ़ गया था.
जिससे प्रशासन द्वारा गांव के लोगों को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया था, लेकिन वहां भी पानी के रिसाव होने के चलते लैंडस्लाइड होने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में उन्हें हमेशा डर रहता है कि कोई हादसा न हो जाए.