हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी में बर्फबारी से लोग परेशान, पर्यटकों ने सरकार से की ये मांग - himachal news

डलहौजी केप ऊपरी इलाकों में दो फीट से अधिक हिमपात हुआ है जिससे लोगों को ठंड से दो चार होना पढ़ रहा है. भारी बर्फबारी के बाद डलहौजी नागरिक अस्पताल तक एंबुलेंस सेवाएं भी पूरी तरह से ठप हो चुकी है.

snowfall in Dalhousie, डलहौजी में बर्फबारी
डलहौजी में बर्फबारी

By

Published : Jan 29, 2020, 11:48 PM IST

चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी में पिछले 48 घंटों से लगातार भारी बर्फबारी का दौर जारी होने के चलते करीब 1 फीट से अधिक हिमपात हुआ है. इसके कारण मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं जिसके कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है.

एक तरफ स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ डलहौजी घूमने आए पर्यटकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. डलहौजी में भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर जगह-जगह गाड़ियां बर्फ में दब चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट

डलहौजी केप ऊपरी इलाकों में दो फीट से अधिक हिमपात हुआ है जिससे लोगों को ठंड से दो चार होना पढ़ रहा है. हालांकि, भारी बर्फबारी के बाद डलहौजी नागरिक अस्पताल तक एंबुलेंस सेवाएं भी पूरी तरह से ठप हो चुकी है. बर्फबारी से मार्ग बंद होने के चलते स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, दूसरी ओर टैक्सी चालकों और पर्यटकों का कहना है कि भारी बर्फबारी के बाद खूब मौज मस्ती की जा रही है लेकिन रास्ते बंद होने से मुश्किल हो रही है. सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द मार्ग को बहाल किया जाए ताकि वह धनौली से बाहर जा सकें.

ये भी पढ़ें: ड्राई फ्रूटस से सर्दियों में रहेंगे सेहतमंद, ठंड से बचने के इन सूखे मेवों का इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details