चंबा: जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल डलहौजी में डेढ़ फुट से ज्यादा हिमपात हुआ है. हिमपात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि 2 दिनों तक मौसम खराब रहने की वजह से भारी बर्फबारी और बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि, डलहौजी में हुए भारी हिमपात से सड़कों पर फिसलन काफी बढ़ गई है. कोहरा होने की वजह से गाड़ी चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते वाहन चालकों को डलहौजी से पैदल यात्रा करके बनीखेत पहुंचना पड़ रहा है.