चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर अब चंबा के युवाओं ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी प्रॉपर टेस्टिंग होनी चाहिए. बाहरी राज्यों से आए लोगों की चंबा पहुंचने के बाद टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है जिससे जिलावासियों की चिंता बढ़ रही है.
ऐसे में चंबा जिला के लोगों ने बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों से गुजारिश की है कि वह बिना टेस्ट के लोगों को बॉर्डर के अंदर ना घुसने दे ताकि चंबा में कोरोना वायरस के मामले न बढ़ सकें. लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जिला में पहुंचने के बाद पॉजिटिव आ रही है जिससे जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक समय ऐसा था जब चंबा जिला में यह आंकड़ा शून्य था, लेकिन जैसे ही बाहर से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ उसके बाद से चंबा जिला में भी कोरोना पांव पसारने लगा.