चंबा:चंबा की चुराह घाटी की कई पंचायतों में सीजन का पहला हिमपात और बारिश किसानों के कई नुकसानदेह साबित हुई है. ताजा बर्फबारी के कारण किसानों की मटर की फसल खेतों में ही बर्बाद हो गई. मटर की फसल बर्बाद होने से किसानों की मेहनत पर मेहनत पर पानी फिर गया है.
चुराह घाटी में बर्फबारी होने से खजुआ, जुंगरा, खुशनगरी, टेपा, देवीकोठी, गुइला, चन्जु, चरड़ा, सनवाल पंचायतों में लाखों की मटर व मक्की की फसल पूरी तरह दबने से तबाह हो गई है. किसानों का कहना है कि मटर की फसल के लिए उन्होंने कर्ज लिया था, लेकिन बर्फबारी के कारण फसल खेत में ही बर्बाद हो गई है. अभी तक उन्होंने मटर की फसल की एक बार भी तुड़ाई नहीं की थी.