चंबा: जिला चंबा के पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 154 ए पर बनीखेत से गोली के बीच इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण पर करीब 58 करोड़ से अधिक का पैसा खर्च किया जा रहा है लेकिन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
ठेकेदार की लापरवाही आई सामने, एक महीने में ही उखड़ी सड़क पर बिछाई गई तारकोल - एक महीने में ही उखड़ी सड़क पर बिछाई गई तारकोल
पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 154 ए पर बनीखेत से गोली के बीच इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. तारकोल उखड़ने से ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बता दें कि बनीखेत से गोली तक इस मार्ग पर तारकोल बिछाने का कार्य एक महीने पहले शुरू हुआ था लेकिन एक महीने में ही इस मार्ग से तारकोल उखड़ गई है. तारकोल उखड़ने से ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालंकि अभी तक विभाग की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक महीने पहले इस मार्ग पर तारकोल बिछाई गई थी लेकिन अब एक महीने में ही तारकोल उखड़ गई है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य में कार्रवाई की जाए. वहीं, चंबा के एक्सईएन राजेंदर सेखड़ी का कहना है कि ईटीवी भारत ने यह मामला ध्यान में लाया है. वह खुद उस स्थान का निरीक्षण करेंगे और कार्रवाई की जाएगी.