चंबा: उच्च शिक्षा विभाग चंबा ने14 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करके लोहड़ी पर्व का तोहफा दिया है. ये वो कर्मचारी हैं, जो 31 मार्च 2019 को अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.
बता दें कि अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करने की सूची भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गई है और निर्धारित समय अवधि के अंदर ही कर्मचारियों को ज्वाइन करने के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं, अगर कोई कर्मचारी लापरवाही करता है, तो इसके जिम्मेदार वो खुद होंगे. इसके अलावा विभाग में रिक्त पदों की कमी होने के चलते शेष पांच कर्मियों को इंतजार करना होगा.
मिली जानकारी के अनुसार लेओ प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रेम देई को सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुर्थी, सिढ़कुंड स्कूल में तैनात प्रकाश चंद को सीसे मोरठू, संधी स्कूल में तैनात विमला देवी को सीसे चूहन, गैला में तैनात आशा देवी को रैला, जडेरा में तैनात बिंता देवी को पज्जा, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला जुलाहकड़ी में तैनात मोहिंद्र कौर को मिडल स्कूल जुलाहकड़ी में तैनाती दी है.
इसके अलावा साहो स्कूल में तैनात कौशल्या देवी को हिमगिरी, द्रम्मनाला में तैनात सूती देवी को गोला , बीईईओ कार्यालय चंबा में तैनात अनीता कुमारी को सीसे धुलाड़ा, चूनाला में तैनात धनीराम को राजकीय महाविद्यालय भरमौर और प्राइमरी स्कूल कसाकड़ा में तैनात इंदुबाला को सीसे चूहन में नियुक्त किया गया है.
शिक्षा उच्च निदेशक देवेंदर पॉल ने बताया कि अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और 15 दिनों के भीतर पदोन्नति के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बने अंशकालिक जलवाहकों को ज्वाइनिंग करनी होगी.