हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के चुराह में धू-धू कर जली कार, देरी से पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम - वाहन में आग लगने की घटनाएं

चंबा के चुराह विधान सभा क्षेत्र के कालोनी मोड़ पर खड़ी एक कार में आग लग गई. देखते ही देखते ही कार जल कर राख हो गई.

parked Car burnt at Churah

By

Published : Nov 1, 2019, 7:21 PM IST

चंबाः जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालोनी मोड़ पर खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से कार धू-धू कर जलने लगी. देखते ही देखते ही आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया.

बताया जा रहा है कि उक्त कार को खड़ा करके कार मालिक निजी कम से किसी दुकान में गया था कि तभी अचानक कार के फ्रंट में आग लग गई. इंजन में आग लगी आग को देख पास में खड़े लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया, लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचती, तब तक कार में पूरी तरह से आग लग चुकी थी.

वीडियो.

कार को जलता देख लोग कुछ भी नहीं कर पाए. हालांकि कार से पटाखे फूटने की आवाजे आती रही. बता दें कि हिमाचल के अन्य क्षेत्रों में भी वाहन में आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इस बारे एसडीएम हेम चंद वर्मा का कहना है की कॉलोनी मोड़ पर आग लगने की सूचना मिली है. इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, इन्वेस्टर्स मीट पर भी उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details