चंबा: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण पहले से ही लोग परेशान हैं. ऐसे में अब निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई जा रही फीस को लेकर अभिभावको की परेशानी और बढ़ गई है. इस सिलसिले में शुक्रवार को अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त विवेक भाटिया से मिला. साथ ही उन्होंने डीसी से मांग कि इस मामले में तुंरत कार्रवाई की जाए, ताकि अभिभावकों को लूट का शिकार न होना पड़े.
अभिभावक रंजीत सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते लगभग चार माह से स्कूल बंद हैं, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से मार्च से लेकर जुलाई तक की शुल्क मांग रहे हैं.