हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नागरिक अस्पताल डलहौजी में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, 1.10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत - नागरिक अस्पताल डलहौजी में ऑक्सीजन प्लांट

प्रदेश सरकार जल्द ही डलहौजी में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू कर देगी. यह ऑक्सीजन प्लांट नागरिक अस्पताल डलहौजी में लगेगा. इसके बाद यहां पर ऑक्सीजन तैयार होगी और मरीजों को सीधे बेड पर आपूर्ति होगी.

डलहौजी में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
डलहौजी में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 30, 2021, 4:54 PM IST

डलहौजीःकांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की MLA आशा कुमारी ने डलहौजी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सीएसआर के तहत 1.10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत होने पर खुशी जाहिर की है.

बता दें कि आशा कुमारी ने डलहौजी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा था. जिसके बाद पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (400 से 600 एल.पी.एम.) की स्थापना के लिए आरईसी फाउंडेशन नई दिल्ली ने सीएसआर के तहत 1.10 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है.

प्रदेश सरकार जल्द ही डलहौजी में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू कर देगी. यह ऑक्सीजन प्लांट नागरिक अस्पताल डलहौजी में लगेगा. इसके बाद यहां पर ऑक्सीजन तैयार होगी और मरीजों को सीधे बेड पर आपूर्ति होगी.

मुख्यमंत्री आरईसी फाउंडेशन का जताया आभार

उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा जिले के नागरिक अस्पताल डलहौजी में पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (400 से 600 एलपीएम) की स्थापना के लिए सीएसआर सहायता के तहत 1.10 करोड़ रुपये प्रदान करने के लिए आरईसी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया.

पीएसए संयंत्र अस्पताल में कोविड मरीजों को देगा बेहतर सुविधा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नागरिक अस्पताल डलहौजी, कोविड मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए 50 बिस्तरों वाले जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीएसए संयंत्र अस्पताल में कोविड मरीजों को बेहतर और निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.

ये भी पढ़ें:स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details