डलहौजीःकांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की MLA आशा कुमारी ने डलहौजी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सीएसआर के तहत 1.10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत होने पर खुशी जाहिर की है.
बता दें कि आशा कुमारी ने डलहौजी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा था. जिसके बाद पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (400 से 600 एल.पी.एम.) की स्थापना के लिए आरईसी फाउंडेशन नई दिल्ली ने सीएसआर के तहत 1.10 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है.
प्रदेश सरकार जल्द ही डलहौजी में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू कर देगी. यह ऑक्सीजन प्लांट नागरिक अस्पताल डलहौजी में लगेगा. इसके बाद यहां पर ऑक्सीजन तैयार होगी और मरीजों को सीधे बेड पर आपूर्ति होगी.
मुख्यमंत्री आरईसी फाउंडेशन का जताया आभार