चंबा: अब चंबा में दोपहिया वाहनों में 2 लोग सवार नहीं हो सकते हैं. इसको लेकर पुलिस विभाग ने सड़कों पर तैनात पुलिस जवानों को आदेश जारी कर दिए हैं. कोरोना कर्फ्यू का दूसरे दिन शनिवार को बाजार व आसपास के इलाकों में जहां पर भी बाइक पर 2 लोग सवार नजर आए, वहां एक व्यक्ति को बाइक से उतार दिया गया है. पुलिस के इन आदेशों को लेकर कई लोगों में रोष भी है.
पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें बड़े साहब के आदेश हैं यानी एसपी चम्बा ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 2 लोग बाइक पर सवार होकर बाजार का रुख नहीं करेंगे, क्योंकि इस महामारी के दौर में लोगों को इस बचाना है, जिस वजह से यह फैसला किया गया है.
पहली बार जारी हुए इस तरह के आदेश
हालांकि पहली बार इस तरह के आदेश जारी हुए हैं, जिसके चलते लोग भी हैरान हैं. जिला प्रशासन ने वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था पहले कर रखी है, लेकिन अब पुलिस विभाग ने बाइक लेकर बाजार में 2 सवारियों के जाने पर मनाही की है. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. जो पुलिस टीमें बाजार में ड्यूटी दे रहे हैं उन्हें सख्ती के साथ इन आदेशों को पालन करने को कहा गया है.
क्या कहते हैं चंबा के एसपी अरुल कुमार
वहीं, दूसरी ओर चंबा के एसपी अरुल कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक साबित हो रही है. फिलहाल बाइक पर एक लोग ही सवार हो सकते हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा. इस समय सावधानी बहुत ही जरूरी है.
ये भी पढ़ें:IGMC में कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस और डॉक्टरों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करेंगे कांग्रेस विधायक