हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

5.13 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक गिरफ्तार, पंजाब का है आरोपी - एस आई यू की टीम ने पठानकोट एनएच

चंबा पुलिस की एसआईयू की टीम ने पठानकोट एनएच पर एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ पकड़ा . युवक की पहचान पंजाब निवासी के तौर पर हुई है.

One person arrested in Chamb
एसआईयू ने 5.13 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक को धर दबोचा

By

Published : Jan 11, 2020, 5:08 PM IST

चंबाः जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने पठानकोट एनएच पर एक व्यक्ति को 5.13 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा . युवक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है. आरोपी पड़ोसी राज्य पंजाब के जालंधर से संबंध रखता है. बहरहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार चुवाड़ी पुलिस ने कटोरी बंगला के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान जब एक युवक की तलाशी ली गई तो रूमाल के अंदर भूरे रंग का पदार्थ पाया गया. जिसकी ड्रग डिटेक्शन किट से जांच की गई. जांच करने पर रूमाल के अंदर मिले पदार्थ की पहचान हेरोइन(चिटा) के रूप में हुई.

आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया व पुलिस थाना सदर चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

एसपी चंबा का कहना है कि पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर, मामले की गहनता के साथ छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details