चंबाः जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने पठानकोट एनएच पर एक व्यक्ति को 5.13 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा . युवक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है. आरोपी पड़ोसी राज्य पंजाब के जालंधर से संबंध रखता है. बहरहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार चुवाड़ी पुलिस ने कटोरी बंगला के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान जब एक युवक की तलाशी ली गई तो रूमाल के अंदर भूरे रंग का पदार्थ पाया गया. जिसकी ड्रग डिटेक्शन किट से जांच की गई. जांच करने पर रूमाल के अंदर मिले पदार्थ की पहचान हेरोइन(चिटा) के रूप में हुई.