सुन्दरनगरःजिला मंडी में एक 30 वर्षीय कार चालक को नशे की हालत में पुलिस के साथ उलझने के कारण हवालात की हवा खानी पड़ी. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बीएसएल कालौनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि बुधवार रात बीएसएल कॉलोनी टीम एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित धनोटू में नाकाबंदी पर मौजूद थी.
इसी दौरान एक कार सुंदरनगर की ओर से मंडी जा रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने उपरोक्त कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. इस पर कार चालक ने नशे की हालत में कार को पुलिस टीम की और तेज रफ्तार में मोड़ा और मौके पर रुकने के उपरांत पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करने पर आतुर हो गया.