हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में पुलिस से उलझा नशे में धुत कार चालक, खानी पड़ी हवालात की हवा - मंड़ी में नशे की हालत में एक व्यक्ति गिरफ्तार

जिला मंडी में एक 30 वर्षीय कार चालक को नशे की हालत में पुलिस के साथ उलझने के कारण हवालात की हवा खानी पड़ी. पुलिस टीम ने उपरोक्त कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया.

one person entangled with police in drunken
कार चालक नशे की हालत में पुलिस से उलझा

By

Published : Jan 23, 2020, 10:58 PM IST

सुन्दरनगरःजिला मंडी में एक 30 वर्षीय कार चालक को नशे की हालत में पुलिस के साथ उलझने के कारण हवालात की हवा खानी पड़ी. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बीएसएल कालौनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि बुधवार रात बीएसएल कॉलोनी टीम एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित धनोटू में नाकाबंदी पर मौजूद थी.

इसी दौरान एक कार सुंदरनगर की ओर से मंडी जा रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने उपरोक्त कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. इस पर कार चालक ने नशे की हालत में कार को पुलिस टीम की और तेज रफ्तार में मोड़ा और मौके पर रुकने के उपरांत पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करने पर आतुर हो गया.

वीडियो रिपोर्ट

इस पर पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद हिरासत में लिया. आरोपी की पहचान विनोद कुमार निवासी गांव टिहरी डाकघर घांघणू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है.

वहीं, प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 में मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायालय द्वारा जुर्माना कर रिहा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: खाकी फिर हुई शर्मसार! नाहन में 30 हजार रुपए रिश्वत लेते महिला पुलिस कर्मी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details