चंबा: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे, जिसके चलते कई लोगों की मौत हो रही हैं. चंबा -प्रोथा कुरेना धार संपर्क मार्ग पर एल ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो (road accident in Chamba) गई. बता दें की कार में एक ही व्यक्ति सवार था और उसकी मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया.
चंबा में खाई में गिरी कार: एक व्यक्ति की मौत
चंबा -प्रोथा कुरेना धार संपर्क मार्ग पर एल ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो (road accident in Chamba) गई. बता दें की कार में एक ही व्यक्ति सवार था और उसकी मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया.
पैराफिट और क्रेश बैरियर नहीं: बता दें की सड़क किनारे उचित पैराफिट और क्रेश बैरियर नही होने से इस तरह के हादसे सामने आते हैं. ऐसे में लोक निर्माण विभाग को ऐसे हादसों से सबक लेना चाहिए. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की देर रात एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरी है .पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को निकाला. मेडिकल कॉलेज में उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा .पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.