चंबाःजिला पुलिस थाना सदर दल जब साहू की तरफ गश्त पर था, तो गुप्त सूचना मिली कि गांव मरेडी में एक व्यक्ति ने अपने खेतों में अफीम उगाई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि कुल 80 पौधे अफीम के उक्त आरोपी के खेतों में लगे हुए हैं.
आरोपी की पहचान तिलक राज निवासी मरेडी डाकघर बरोर जिला चंबा के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है.