हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुराह के चांजू नाला में गिरी बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर रुप से घायल - churah

चुराह के चांजू नाला में अनियंत्रित होकर एक बाइक गिर गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की गंभीर चोटें आई है. दोनों युवक चांजू के रहने वाले हैं.

One people died in road accident in chanju nala

By

Published : Jul 10, 2019, 1:45 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, यही कारण है कि आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. बुधवार की सुबह चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र के चांजू नाला में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पंडित जवाहर लाल नेहरु लाल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.

चांजू नाले में बाइक गिरने की खबर सुनकर सभी लोग मदद के लिए घटना स्थल की ओर भागे. स्थानीय लोगों और पुलिस की सहयता से दोनों युवाओं को खाई से निकाला गया जिसके बाद एक युवक मौके पर ही दम तोड़ चूका था लेकिन एक युवक को काफी छोटे आई थी. जिसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. हालंकि अभी तक हादसे का कारण मालूम नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: छात्रवृति घोटाला: CBI की 3 जिलों में छापेमारी, 8 शैक्षणिक संस्थानों के रिकॉर्ड जब्त

वहीं, दूसरी और डीएसपी सलूनी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि सुबह बाइक गिरने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और दोनों युवकों को खाई से निकालने का प्रयास किया गया. घटना में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और दूसरे को बेहतर इलाज के लिए चंबा रेफर कर दिया गया. दोनों युवक की पहचान अश्वनी कुमार और अजय ठाकुर निवासी चांजू के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस ने अवैध शराब और अहातों के खिलाफ छेड़ा अभियान, शराब माफिया में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details