हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जर्जर भवन में गुजर-बसर करने को मजबूर ये परिवार, सरकार से लगाई मदद की गुहार - Churah Assembly Chamba news

चंबा की चुराह विधान सभा की चोली पंचायत के अशोई गांव में एक परिवार तक केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं पहुंची है, जिससे कई सालों से गरीब परिवार खस्ता हाल भवन में रहकर जीवन जी रहा है.

CHAMBA
चंबा

By

Published : Jul 18, 2020, 5:26 PM IST

चंबा: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए अनके योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन वो योजनाएं पात्र लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं. दरअसल चुराह विधान सभा की चोली पंचायत के अशोई गांव में एक परिवार पिछले कई सालों से खस्ता हाल भवन में रहकर जीवन बसर कर रहा है.

बता दें कि गरीब परिवार का मकान पूरी तरह से टूटा हुआ है और घर में दरारें इतनी पड़ी हुई हैं कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. हालांकि गरीब परिवार ने पंचायत से भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का आग्रह किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, इन दिनों बारिश का मौसम आते ही परिवार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

वीडियो.

पीड़ित परिवार का कहना है कि वो पिछले काफी सालों से इसी मकान में रहने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित पंचायत को अपनी समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें मकान मुहैया नहीं हुआ. ऐसे में बारिश का मौसम आते ही उनको कोई अनहोनी होने का खतरा सता रहा है.

पीड़ित परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मुहैया करवाकर इस समस्या से निजात दिलाई जाए. जिससे वो अपना और अपने परिवार का भरन-पोषण अच्छे से कर सके.

ये भी पढ़ें:सोमवार से कांगड़ा में शुरू होगा जागरुकता अभियान, कोरोना के खिलाफ लोगों को किया जाएगा सतर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details