हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा पुलिस को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तस्कर को दबोचा - तस्कर गिरफ्तार

चंबा पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चिट्टा, चरस और नशीला कैप्शूल मिला है.

नशे के कारोबारियों पर शिकंजा

By

Published : Jul 3, 2019, 8:56 AM IST

चंबा: जिला पुलिस ने नशे के माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार तेज कर दिया है. इस सिलसिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भरमौर चौक के पास से पुलिस ने नशे की खेप के साथ युवक को पकड़ा है.

ये भी पढ़े: आनी में पुलिस को बड़ी सफलता, 2.3 ग्राम चिट्टे समेत तीन तस्करों को पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी शहर की टीम गश्त के दौरान एजुकेशन बोर्ड की पार्किंग के पास शक के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक के पास से 1.39 ग्राम चरस और 1.11 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मनीत गुलाटी, निवासी मोहल्ला अपर जुलाखडी चंबा का रहने वाला बताया है. वहीं, आरोपी के घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. आरोपी के घर से 11.1 ग्राम चिट्टा, 289 नशे का कैप्शूल मिला है.

ये भी पढ़े:सीएम रिलीफ फंड को मिली संजीवनी: तीन जगह से 1.51 करोड़ रुपए का अंशदान, मरीजों को मिलेगा सहारा

डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details