हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, खिलाड़ियों को लेकर बनी ये रणनीति - चंबा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन न्यूज

चंबा के सलूणी में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न तरह के खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया.

One day workshop organized in Chamba
कार्यशाला में मौजूद लोग

By

Published : Feb 9, 2020, 10:36 PM IST

चंबा: प्रदेश खेल विभाग द्वारा नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से गांव में छिपी प्रतिभाओं को निकालने के लिए विशेष तौर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सलूणी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न तरह के खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया.

बता दें कि जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति जुड़ने का आह्वान किया और सरकार की ओर से खेलों के लिए खर्च की जा रही राशि का ब्यौरा दिया.

वीडियो

जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चंबा जैसे पिछड़े इलाके में खेल मैदानों के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है, ताकि छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकाला जाए.

ये भी पढ़ें: सिस्टम से हारी 12 साल की दिव्यांग यामिनी, गरीब परिवार की सरकार से मदद की गुहार

डीएस ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र चंबा के सौजन्य से युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि सलूणी के कई इलाकों में खेल मंत्रालय की तरफ से खेल मैदान बनाए जाएंगे. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details