चंबा: जिला में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है. चंबा में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16 हो गई है. संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री लुधियाना से जुड़ी हुई है. हालांकि तमाम औपचारिकताओं के बाद पीड़ित को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित उपमंडल भटियात का रहने वाला है और लुधियाना से अपने घर लौटा था और पीड़ित में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को सिहुंता में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था और उसके कोरोना संबंधित टेस्ट लिए गए थे. बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद उसे कोरोना संक्रमित पाया गया.
सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जिला में कोविड-19 का एक नया केस आया है. उन्होंने कहा कि आज कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति को कोविड-19 केयर सेंटर बालू में उपचार के लिए शिफ्ट किया जा रहा है.