चंबा: चंबा जिले की 2 पंचायतों में आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा न होना लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम साबित नहीं हो रहा है. बता दें कि ग्राम पंचायत कल्हेल और ग्राम पंचायत भावला की आबादी 4000 से अधिक है. ऐसे में इन पंचायतों में दो से तीन दर्जन गांव ऐसे हैं जहां सड़क सुविधा न होने से लोगों को 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचना पड़ता है.
सड़क सुविधा के अभाव के चलते लोगों की मुश्किलें (No road facility in Kalhel and Bhavla Panchayat) बढ़ने लगी है. जब भी कोई बीमार हो जाता है तो उसे पीठ पर उठाकर या पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. ऐसे में अब लोगों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मुश्किल तब और बढ़ती है जब गर्भवती महिला या किसी मरीज को सड़क तक पहुंचाने के लिए, लोगों को पालकी और कुर्सी का सहारा लेना पड़ता है.