चंबा: तकनीकी खराबी के कारण भरमौर उपमंडल की 29 पंचायतों में अंधेरा छाया हुआ है. 33 केवी लाईन का एक कंडक्टर टूटने के चलते भरमौर क्षेत्र की 29 पंचायतों में सोमवार सुबह से बिजली नहीं है. बिजली न होने के कारण सरकारी कार्यालयों समेत बैंकों में भी कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं, लोग भी प्रचंड गर्मी के बीच झुलसने के लिए मजबूर हैं.
बिजली बोर्ड कर्मी सेवा बहाली में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा था कि 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने के चलते दिक्कत पेश आई है. लिहाजा सुबह ही बिजली बोर्ड के कर्मी खराबी को ढूढ़ने में जुट गए थे. दोपहर में गैहरा के लेच में लाइन का कंडक्टर टूटा पाया गया, जिसके बाद बिजली बोर्ड के कर्मी लाईन को बहाल करने में जुटे हुए हैं.
उधर, सोमवार को समूचे भरमौर क्षेत्र का तापमान भी ज्यादा है. बिजली के न होने से लोग गर्मी में झुलसने के लिए लोग मजबूर हो गए हैं. वहीं, दो दिन के अवकाश के चलते सोमवार को सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज के लिए लोगों की आवाजाही रही, लेकिन बिजली न होने से उन्हें भी दिक्कतें उठानी पड़ी. साथ ही बैंकों में भी कामकाज प्रभावित हुआ है.
बता दें कि 33 केवी लाइन में आए दिन कोई न कोई समस्या पेश आती रहती है, इसके चलते उपभोक्ताओं को भी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है. इधर, बिजली बोर्ड के भरमौर स्थित सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने बताया कि लेच नामक स्थान पर कंडक्टर के टूटने के चलते बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है. कर्मचारी बिजली बहाली के कार्य में जुटे है.
ये भी पढ़ें:निजी बसें बंद होने की कगार पर, 70 फीसदी सीटें खाली