हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवभूमि में फिर शर्मसार हुई ममता! चंबा में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ा

चंबा के न्यू बस स्टैंड के समीप एक घर के बाहर लावारिस हालत में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया है. मामला दर्ज कर (Newborn abandoned case in chamba) पुलिस छानबीन में जुट गई है.

newborn baby case in chamba
चंबा में नवजात बच्ची को छोड़ा

By

Published : Dec 19, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Dec 19, 2021, 11:33 AM IST

चंबा: जिला चंबा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. चंबा न्यू बस स्टैंड के समीप एक घर के बाहर कोई नवजात शिशु को छोड़ गया. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 6 बजे पुलिस और चाइल्डलाइन को सूचना मिली कि नए बस स्टैंड के साथ लगते घर के बाहर एक नवजात शिशु को (newborn baby in chamba) प्लास्टिक के टब में छोड़कर कोई चला गया है.

सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल की अगुवाई में पुलिस टीम व चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे तो पाया कि नवजात शिशु एक बच्ची है. जिसे कोई अनजान व्यक्ति नए बस स्टैंड के साथ लगते घर के बाहर छोड़ गया था. बच्ची को तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) लाया गया, जहां उसे दाखिल करवा दिया गया है. नवजात की हालत फिलहाल स्थिर है. अब आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति चंबा की अनुशंसा के आधार पर ही की जाएगी.

बता दें कि प्रदेश में पहले भी इस तरह के मामले सामने (Newborn abandoned case in chamba) आए हैं. हाल ही में मंडी और सोलन से भी नवजात शिशु को छोड़ने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है, लेकिन इस तरह के मामले सामने आना देवभूमि को शर्मसार कर रहा है.

ये भी पढ़ें : मौसम हुआ प्रचंड: चंबा में जम गए नल, कंपकपाती ठंड में लोग पानी के लिए तरस रहे

Last Updated : Dec 19, 2021, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details