हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगरपरिषद चंबा ने शुरू किए लंबित कार्य, लोगों ने ली राहत की सांस - कोरोना केस चंबा

नगर परिषद चंबा ने वॉर्ड नंबर पांच जनसाली बाजार की मुख्य नालियों के मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया है. कार्य आरंभ होने से दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. कोरोना वायरस के चलते शहर में विकासात्मक कार्यों पर एक तरह से ब्रेक ही लग गई थी. लिहाजा अब विभागों के कार्यालय खोलने से लोगों को काफी हद तक राहत ही मिल रही है.

Municipal corporation Chamba
नगर परिषद चंबा

By

Published : Jun 5, 2020, 2:03 PM IST

चंबा:जिला चंबा में कर्फ्यू में ढील मिलते ही अब धीरे-धीरे जन-जीवन सामान्य होता दिख रहा है. नगर परिषद चंबा ने शहर के विभिन्न वार्डों में अधर में लटके कार्यों व जन समस्याओं का समाधान करवाने के लिए भी कदम उठाना शुरू कर दी है.

नगर परिषद चंबा ने वॉर्ड नंबर पांच जनसाली बाजार की मुख्य नालियों के मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया है. कार्य आरंभ होने से दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते शहर में विकासात्मक कार्यों पर एक तरह से ब्रेक ही लग गई थी. लिहाजा अब विभागों के कार्यालय खोलने से लोगों को काफी हद तक राहत ही मिल रही है. इसी कड़ी में शहर के विभिन्न मोहल्लों में बंद पड़े विकास कार्य और मरम्मत कार्य शुरू किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि जनसाली बाजार में नालियां जगह-जगह से टूट चुकी थी. ऐसे में अब नगर परिषद चंबा ने इस दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाते हुए नालियों की मरम्मत का कार्य शुरू किया है, जिससे लोगों की समस्या का भी समाधान ही होगा. उन्होंने बताया कि नगर परिषद चंबा शहर में बेहतरीन कार्य करवा रहा है. को‌रोना वैश्चिक महामारी के कारण लोग अपने घरों में ही बैठने को मजबूर हो गए थे.

ऐसे में सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों को कोविड-19 महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही अब कर्फ्यू में धीरे-धीरे रियायतें देना भी शुरू कर दिया गया है. इससे लोगों की जिंदगी भी पटरी पर लौटती नजर आ रही है. नगर परिषद चंबा ने शहर के विभिन्न वार्डों में बंद पड़े कार्यों, अधर में लटके कार्यों को आरंभ करवाया गया है, जिसका मुख्य मकसद लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना है.

ये भी पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क, भुंतर बाजार किया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details