चंबा: जिला के चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर पहाड़ दरकने से सरेला के लिए जाने वाले मार्ग पर चार घंटे तक यातायात ठप रहा. मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.
चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर पहाड़ टूटने से सरेला के लिए जाने वाला मार्ग बंद हो गया, जिससे दूरदराज क्षेत्र से आने वाले लोगों को अपने घर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
एक्सईएन हर्ष पूरी ने बताया कि मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन को मौके पर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.
चंबा तीसा मुख्यमार्ग पर दरकी पहाड़ी(विडियो) बता दें कि कि जिला के चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर बिना बारिश के ही पहाड़ टूटने की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है.