चंबा: चंबा जिले को टूरिज्म के साथ आगे बढ़ाने के लिए'चलो चंबा अभियान' थीम के तहत जिले में अलग-अलग गतिविधियों को स्पोर्ट्स संस्थाओं द्वारा प्रशासन के सहयोग से करवाया जा रहा है. ताकि चंबा जिले में टूरिज्म को आगे बढ़ाया जाए और युवाओं सहित आम लोगों को टूरिज्म के साथ जोड़ा जाए. ऐसा होने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी.
इस अभियान की शुरुआत पिछले साल की गई थी. वहीं, इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए जून के महीने में चार दिवसीय रैली का आयोजन होगा. यह रैली चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साच पास पर निकाली जाएगी. इस रैली का (Motor rally in Chamba) आयोजन 16 जून से लेकर 19 जून तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन चंबा की ब्राउन बियर मोटर्स स्पोर्ट्स संस्था (Brown Bear Motorsports Association chamba) कर रही है. इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. ये रैली साच पास से होते हुए पांगी भी जाएगी और इसके अलावा तीसा के कई क्षेत्रों को इस रैली के माध्यम से उजागर करने का प्रयास किया जाएगा. ताकि आने वाले समय में पर्यटन के लिए बेहतरीन विकल्प मिल सके.