हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चंबा में भारी बर्फबारी से 300 से अधिक ट्रांसफार्मर बंद, हिमपात से डेढ़ करोड़ का नुकसान

By

Published : Dec 16, 2019, 11:23 AM IST

डलहौजी के कई इलाकों में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने के चलते मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

300 transformers closed due to heavy snowfall
चंबा में भारी बर्फबारी

चंबा : जिला चंबा में हिमपात के बाद हालात और बिगड़ गए हैं, जहां एक तरफ भारी बर्फबारी ने तबाही मचा दिया है, तो दूसरी तरफ बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डलहौजी बिजली विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले 900 से अधिक ट्रांसफार्मर हैं. जिसमें से तीन सौ के करीब ट्रांसफार्मर बंद होने से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बिजली तार और खम्भे टूटने से ठप हो गई है.

अगर बात डलहौजी की करें तो कई इलाकों में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने के चलते मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि बिजली विभाग का प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द बिजली बहाल हो सके. जानकारी के अनुसार अभी तक 180 के करीब ट्रांसफार्मर सलूणी में बंद पड़े हैं. इसके अलावा 120 के करीब ट्रांसफार्मर डलहौजी और बकोल्ह में बंद पड़े हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, एक्सईएन चंबा राजीव शर्मा का कहना है अभी तक करीब डेढ़ सौ से अधिक ट्रांसफार्मर में बिजली स्पलाई ठीक कर दी है. इसके बाबजूद अन्य ट्रांसफार्मर को ठीक करने का प्रयास जारी है. इस हिमपात से बिजली विभाग को करीब डेढ़ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है

ये भी पढ़े:सीएम जयराम ने दिया OTR का आश्वासन, 17 दिनों बाद अभ्यर्थियों ने समाप्त किया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details