चंबा : जिला चंबा में हिमपात के बाद हालात और बिगड़ गए हैं, जहां एक तरफ भारी बर्फबारी ने तबाही मचा दिया है, तो दूसरी तरफ बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डलहौजी बिजली विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले 900 से अधिक ट्रांसफार्मर हैं. जिसमें से तीन सौ के करीब ट्रांसफार्मर बंद होने से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बिजली तार और खम्भे टूटने से ठप हो गई है.
अगर बात डलहौजी की करें तो कई इलाकों में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने के चलते मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि बिजली विभाग का प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द बिजली बहाल हो सके. जानकारी के अनुसार अभी तक 180 के करीब ट्रांसफार्मर सलूणी में बंद पड़े हैं. इसके अलावा 120 के करीब ट्रांसफार्मर डलहौजी और बकोल्ह में बंद पड़े हैं.