चंबा: जिले की साहो पंचायत में पौधरोपण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सदर विधायक पवन नैयर ने लोगों को बूटे भेंट कर एक बूटा बेटी के नाम मुहिम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों अपनी खाली जमीनों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए. इससे हमारी जलवायु पर अच्छा असर पड़ेगा.
साहो पंचायत में 'एक बूटा बेटी के नाम' अभियान का आगाज, विधायक ने लोगों से की ये अपील
जिले की साहो पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक पवन नैयर ने एक बूटा बेटी के नाम मुहिम की शुरुआत की. सदर विधायक ने कहा कि लोगों को अपने घर आंगन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए. इस काम में सरकार भी लोगों को मदद करेगी.
उन्होंने कहा कि बेटी के जन्मदिन पर भी लोगों को एक पौधारोपण करना चाहिए. इसी के चलते आज साहू पंचायत में इस अभियान का आगाज किया गया है. सरकार ने एक बूटा बेटी के नाम योजना शुरू की गई है. इसके तहत अभिभावकों को बच्चियों के नाम पर अपने घर-आंगन में फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही, इसमें उनका सहयोग भी किया जाएगा. इसके लिए इस बारे क्षेत्र में 300 पौधे निःशुल्क दिए जाएंगे.
वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस मौके पर एक बूटा बेटी के नाम’ मुहिम की संपूर्ण जानकारी देने के अलावा अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान पांच महिलाओं को पौधे और करीब बीस- बीस किलो खाद दी गई. कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत साहू के अलावा आसपास के गांवों से भी भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आपको बता दें कि प्रदेश के 41वन मंडलों, 36 क्षेत्रीय और 5 वन्य प्राणी मंडलों में इस साल 1 करोड 20 लाख पौधे लगने का लक्ष्य रखा गया.