हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हड़सर मार्ग के प्रंघाला नाले पर बनेगा वैली ब्रिज, आसान होगी मणिमहेश के यात्रियों की राह

विधायक जियालाल कपूर ने सोमवार को हड़सर मार्ग पर स्थित प्रंघाला नाले पर बनने वाले वैली ब्रिज का शिलान्यास किया. करीब दो साल पहले हड़सर मार्ग पर स्थित प्रंघाला नाले के ऊपरी हिस्से में बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा था और पुली भी बह गई थी. साथ ही यहां पर उस दौरान मणिमहेश यात्रा भी बाधित हुई थी.

MLA Jiyalal Kapoor laid foundation stone of Valley Bridge on Pranghala on Monday
फोटो.

By

Published : Feb 22, 2021, 7:51 PM IST

चंबाःभरमौर पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने सोमवार को हड़सर मार्ग पर स्थित प्रंघाला नाले पर बनने वाले वैली ब्रिज का शिलान्यास किया. इस 52 मीटर लंबे पुल के निर्माण पर दो करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

इस पुल के बन जाने से खासकर मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा और क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के लोगों को पुल का लाभ मिलेगा. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मणिमहेश यात्रा शुरू होने से पहले पुल के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देंश भी दिए.

वीडियो रिपोर्ट.

विधायक ने प्रस्तावित पुल का किया शिलान्यास

बता दें कि करीब दो साल पहले हड़सर मार्ग पर स्थित प्रंघाला नाले के ऊपरी हिस्से में बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा था और नाले पर बनीं पुली भी बह गई थी. उस दौरान मणिमहेश यात्रा भी यहां बाधित हुई थी. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने नाले पर पुल बनाने का फैसला लिया था. लिहाजा सोमवार को विधायक जियालाल कपूर ने प्रस्तावित पुल का शिलान्यास किया. गौर रहे कि हर साल भरमौर में उतर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का आयोजन होता है. हालांकि पिछले साल कोरोना माहामारी के चलते यात्रा का आयोजन नहीं हो सका था.

विकास कार्यों का लिया जायजा

इस दौरान विधायक ने उक्त क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अलावा अन्य योजनाओं के माध्यम से भी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की लागत से पुलों और सड़कों के कार्य प्रगति पर हैं. जिन्हें तय समयावधि में पूरा करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः-कोटलानाला में पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान, लोगोंं ने प्रशासन पर लापरवाही के लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details