चंबाः प्रदेश सरकार के की तरफ 25 प्रतिशत बस किराए में बढ़ोतरी करने पर डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार ने हिमाचल प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है. जोकि तर्कसंगत है ऐसे में सरकार को चाहिए कि सरकार इस फैसले को तुरंत वापस ले. कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां लोगों के पास रोजगार के साधन नहीं है, ऐसे में लोगों की जेब पर बोझ डालना किसी मुसीबत से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपने इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए.
आशा कुमारी ने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश के लोगों को लूटने का काम कर रही है. जहां एक तरफ बस किराए में 25% तक की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि ढाई साल में बस किराए में करीब 50% की बढ़ोतरी की जा चुकी है.