चंबा: चंबा-साहो मार्ग पर चमीणू के पास साल खड्ड में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत बेलदार का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान सोभिया राम (56 वर्ष) निवासी गांव रोठा, डाकघर रजिंडू के तौर पर हुई है. पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस अधीक्षक चंबा अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि की है.
एसपी अरूल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. सोभिया राम लोक निर्माण विभाग में बतौर बेलदार कार्यरत था. पिछले तीन दिनों से वह लापता था. परिजनों ने अपने गांव में रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.
वीरवार को कुछ ग्रामीणों ने साल खड्ड के समीप पेड़ से शव लटका देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्जकर मामले की छानबीन में जुट गई है.